सपा व बसपा नेताओं के बीच चले जूता-चप्पल, एक दूसरे के झंडे फाड़े

0

गाजीपुर, 13 मई (हि.स.)। गाजीपुर में सपा-बसपा की संयुक्त सभा से पहले ही दोनों दलों के कार्यकर्ता में जमकर लात-घूसे और जूता-चप्पल चले। इस झड़प में कई लोगों को चोट भी आयीं है। इससे सपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।
   सोमवार को ही दोपहर बाद गाजीपुर में बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की संयुक्त सभा हुई, लेकिन इस सभा से पहले पहुंचे सपा और बसपा के समर्थक आपस में भिड़ गये। कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इसे रोकने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते दोनों दलों के समर्थक झंडों से एक-दूसरे को मारने-पीटने लगे और सभा स्थल पर भगदड़ मच गयी।
थोड़ी ही देर में सपा और बसपा के समर्थक वहां लगे एक-दूसरे के झंडे और बैनर को फाड़ने लगे। वहां मौजूद बड़े नेता भी भाग खड़े हुए। बाद में दोनों दलों के नेताओं ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके कुछ देर बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती सभा स्थल पर पहुंच गये और इसके बाद सभा शुरू हुई, लेकिन इस मुद्दे को लेकर दोनों दलों के समर्थकों के बीच तनाव व्याप्त है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *