सदन में केशो जलाशय योजना के विस्थापितों का मुद्दा उठा
रांची, 11 मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन शुक्रवार को भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि 37 वर्ष पूर्व एकीकृत बिहार के समय केशो जलाशय योजना के तहत कोडरमा के कई गांव जैसे बॉसडीह, निमाडीह, सोनेडीह, कुंडी, धनवार आदि के लोग विस्थापित हुए थे।
नीरा यादव ने कहा कि 26 मार्च, 2021 को भी यह सवाल लाये थे। मंत्री ने समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन समाधान नहीं हो सका है। आज यह योजना पांच करोड़ से 115 करोड़ पर पहुंच गया है। इसपर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि वर्तमान में 13 किसानों ने विस्थापन लाभ के लिए हाई कोर्ट में परिवारवाद दायर किया है। आदेश आने के बाद विस्थापित संबंधित लाभ ले पायेंगे।