सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
भागलपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। 23 बिहार बटालियन नेशनल कैडेट कोर भागलपुर की ओर से बीएन कॉलेज परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के न चलने एवं चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट लगाए ना चलने की सलाह दी। साथ ही साथ वाहन चलाते समय धीमी गति से चलने और मोबाइल का प्रयोग ना हो विषय पर स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। एनसीसी ऑफिसर मेजर विनय कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कर्नल राजवीर सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विजेता कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया जाएगा। 23 बिहार बटालियन एनसीसी के तहत् यह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम 14 जनवरी से मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि हमलोगों का लक्ष्य है कि सड़क दुर्घटना कम से कम हो साथ ही भागलपुर में जाम की समस्या खत्म हो।