सचिन तेंदुलकर ने आइ लता मंगेशकर को दी अंतिम विदाई
मुंबई, 6 फ़रवरी (हि.स.)। भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर को अंतिम विदाई दी, जिनका आज सुबह निधन हो गया है। सचिन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे, जहां महान गायिका ने अंतिम सांस ली।
“भारत रत्न” लता मंगेशकर का रविवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 8 जनवरी कोरोना और निमोनिया से संक्रमित होने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना संक्रमण से उबर चुकीं थी, हालांकि शनिवार को स्थिति खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। सम्मान के तौर पर दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
लता मंगेशकर क्रिकेट की बड़ी प्रशंसक थीं, विशेषकर सचिन से उनका आत्मीय लगाव था। सचिन भी उन्हें आइ (मां) कहकर बुलाते थे।
लता मंगेशकर ने एक साक्षात्कार में कहा था,”सचिन मुझे अपनी मां की तरह मानते हैं और मैं हमेशा एक मां की तरह उनके लिए प्रार्थना करती हूं। मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती जब उन्होंने मुझे पहली बार ‘आइ’ कहा था। मैंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी। यह मेरे और मेरे लिए सुखद आश्चर्य था। उनके जैसा बेटा पाकर मैं धन्य महसूस कर रही हूं।”
वह यहां तक चाहती थीं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा था, “मेरे लिए, वह वर्षों से असली भारत रत्न हैं। उन्होंने देश के लिए जो कुछ भी किया है, वह बहुत कम लोग कर सकते हैं। वह इस सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित महसूस कराया है।” आखिरकार सचिन को वर्ष 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया।।
लता मंगेशकर ने सचिन तेंदुलकर को उस समय भी शुभकामनाएं दीं थी, जब वह 2017 में अपनी जीवनी फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ की रिलीज के लिए तैयार थे। सचिन के ट्वीट का जवाब उनके विशेष संबंधों का एक अमूल्य वसीयतनामा था।