सउदी अरब कतर को द्वीप देश बनाने की योजना पर कर रहा काम

0

रियाद, 02 सितम्बर (हि.स.)। सउदी अरब एक ऐसी नहर निर्माण की योजना पर काम कर रहा है जिससे कतर प्रायद्वीप एक द्वीप में बदल जाएगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
कूटनीतिज्ञों की मानें तो इस योजना से सऊदी अरब और कतर के बीच चल रहे कूटनीतिक विवाद और बढ़ सकता है। इस बीच क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान के वरिष्ठ सलाहकार साउद अल-कहतानी ने ट्वीट कर कहा है, “मैं बेहद बेसब्री से सलवा द्वीप परियोजना के लागू होने की जानकारी का इंतजार कर रहा हूं। यह ऐतिहासिक परियोजना क्षेत्र का भूगोल बदल देगी।”
अगर यह योजना सिरे चढ़ती है तो कतरी प्रायद्वीप भौगोलिक रूप से नहर के कारण सऊदी मुख्यभूमि से कट जाएगा। ऐसा होने से दोनों देशों के बीच पिछले 14 महीनों से चला आ रहा विवाद और बढ़ सकता है।
हालांकि इस मामले को लेकर ना तो सऊदी अरब की ओर से आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी आई है और ना ही क़तर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
इस साल अप्रैल महीने में सरकार समर्थक सऊदी न्यूज वेबसाइट ‘सब्क’ ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि सऊदी सरकार कतर के साथ लगती सीमा पर 60 किलोमीटर लंबी और 200 मीटर चौड़ी नहर बनाना चाहती है। 75 करोड़ डॉलर की लागत से बनने वाली नहर के अलावा वहां पर परमाणु कचरे को निपटाने के लिए भी एक जगह तय की जाएगी।
सऊदी समाचार पत्र ‘मक्का ने जून में लिखा था कि नहर बनाने में विशेषज्ञता रखने वाली पांच कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं और विजेता का नाम सितंबर में घोषित किया जाएगा। रिपोर्ट में कंपनियों के नामों का उल्लेख नहीं था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *