शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 570 अंक तक उछला
नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (हि.स.)। कल दिन भर जोरदार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज मजबूती के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में आज भी तेज लिवाली और बिकवाली की स्थिति रही। इसके बावजूद बाजार पर अभी भी लिवालों का ही दबदबा बना हुआ है। जिसके कारण शेयर बाजार लगातार हरे निशान में कारोबार कर रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 354.43 अंक की मजबूती के साथ 58,163.01 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार से ही शेयर बाजार में लिवाल एक्टिव हो गए, जिसके कारण 15 मिनट बाद ही सेंसेक्स 58,321 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में थोड़ी देर के लिए तेज बिकवाली का दबाव बना, जिससे सेंसेक्स गिरकर 58,239.77 अंक के स्तर तक आया। लेकिन 5 मिनट में ही एक बार फिर खरीदार एक्टिव हो गए और सेंसेक्स ने दोबारा तेजी की राह पकड़ ली।
खरीदारी के सपोर्ट के कारण ये सूचकांक 570.14 अंक की मजबूती के साथ 58,378.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर एक बार फिर मुनाफावसूली की कोशिश में मामूली बिकवाली हुई, जिससे सेंसेक्स फिसल कर थोड़ा नीचे आ गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 499 अंक की मजबूती के साथ 58,307.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 103.35 अंक की मजबूती के साथ 17,370.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी को भी लिवाली का सहारा मिला, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट में ही ये सूचकांक बढ़कर 17,410.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद कुछ देर के लिए हुई तेज बिकवाली के कारण निफ्टी में मामूली गिरावट भी आई। लेकिन कुछ मिनट बाद ही बाजार पर एक बार फिर लिवाल हावी हो गए।
लिवालों की खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 171.70 अंक की तेजी के साथ 17,438.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी में एक बार फिर गिरावट का रुख बना। लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में खरीदार एक बार फिर एक्टिव हो गए। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 146.50 अंक की तेजी के साथ 17,413.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार बढ़त का रुझान दिखा रहा था। बीएसई का सेंसेक्स 462.57 अंक की मजबूती यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,271.15 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी भी प्री ओपनिंग सेशन में 130.50 अंक की तेजी यानी 0.77 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,400 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 187.39 अंक की मजबूती के साथ 57,808.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 53.15 अंक की बढ़त के साथ 17,266.75 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।