शुरुआती कोराबार में निफ्टी-सेंसेक्स में तेजी

0

नई दिल्ली/मुम्बई,17 मई (हि.स.)।सप्ताह के पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी 60 अंक की बढ़त के साथ 11,300 अंक के पार पहुंच गया।
बाजार के जानकारो के मुताबिक चुनिंदा शेयरों में मजबूत लिवाली से बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका -चीन के बीच व्यापार विवाद और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच चुनाव नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 953.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 948.00 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी की। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में दिन के 12 बजे 208 अंक यानी, 0.56 प्रतिशत बढ़कर 37,602.58 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 11,302.30 अंक पर पहुंच गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *