शिव शक्ति हनुमान मंदिर में कलात्मक पतंगों की झांकी
जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंदिरों में कलात्मक पतंगों की झांकी सजने लगी है। कहीं रंग-बिरंगी पतंगें सजाई जा रही है तो कहीं चांदी की डोर वाली चरखी से ठाकुर जी का श्रृंगार किया गया है। इसी कड़ी में श्री मन्न नारायण प्रंन्यास की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में त्रिपोलिया बाजार स्थित तंवर जी का नोहरा के शिव शक्ति हनुमान मंदिर में कलात्मक पतंगों की झांकी सजाई गई। हनुमान जी महाराज, मां दुर्गा और प्रथम पूज्य गणेश सहित अन्य सभी विग्रहों के चारों ओर रंग बिरंगी पंतगें सजाई गई। चांदी की चरखी आकर्षण का केन्द्र रही।
महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम भारती ने बताया कि छोटीकाशी में सभी पर्व और त्योहार ठाकुर जी के साथ ही मनाए जाने की पंरपरा है। वहीं सीकर रोड के परसरामनगर स्थित श्री मन्न नारायण धाम में भी पतंग झांकी सजाई गई। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में बेटी बचाओ का संदेश देने वाली पंतगों का श्रद्धालुओं को वितरण किया गया।