शिक्षा क्षेत्र में हैप्पीनेस करिकुलम बड़ी उपलब्धि : सिसोदिया

0

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हैप्पीनेस करिकुलम को शिक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि सरकार की इस पहल को न केवल छात्र बल्कि शिक्षक भी काफी उत्साहित हैं।
मनीष सिसोदिया शनिवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए हैप्पीनेस करिकुलम को राष्ट्र निर्माण की पहल बताया। उन्होंने कहा कि ये दिल्ली की शिक्षा क्रांति है। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम के शुरू होने के बाद बच्चों का उत्साह और खुशी से पता चलता है कि सुनहरा भविष्य दिल्ली के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है।
सिसोदिया ने कहा कि हैप्पीनेस करिकुलम’ के तहत प्रतिदिन 45 मिनट का एक पीरियड होता है। इसमें पांच मिनट के मेडीटेशन के बाद बच्चों को कहानियों के जरिए अच्छी बातें सिखाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि मेडीटेशन बच्चों को गुस्सा, नफरत और ईर्ष्या जैसी नकारात्मक भावनाओं से बचाए रखने में मदद करता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *