शत प्रतिशत मतदाता पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त करें : राज्यपाल
-देश व समाज में बदलाव के वाहक होते हैं युवा
लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का वर्चुअल उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कहा कि इस अवसर पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि जो पात्र व्यक्ति अभी भी मतदाता नहीं बन पाये हैं, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। इसलिए शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त करें। भारत युवाओं का राष्ट्र है। प्रदेश में युवा मतदाता बड़ी संख्या में हैं।
राज्यपाल ने कहा कि युवा किसी भी देश व समाज में बदलाव के मुख्य वाहक होते हैं। हर नवयुवक मतदान करने जाये और बुजुर्ग व्यक्ति को वोट दिलाने लेकर जाये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है। हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से कहा कि चुनाव में सभी मतदाता निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन में न आते हुए मतदान करें। मुख्य सचिव ने कहा कि हम कैसी सरकार चाहते हैं। विकास चाहते हैं, सुरक्षा चाहते हैं। चुनाव के समय हमारे पास मौका होता है कि हम अपने मतदान के माध्यम से ऐसी सरकार का गठन कर सकते हैं, जो जनता के हितों की रक्षा कर सके। उन्होंने कहा कि चुनाव में हर नागरिक को भाग लेना चाहिए। युवा ऐसी सरकार चाहते हैं, जिस सरकार में उन्हें नौकरी मिले।
इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा का संदेश सुनाया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपने संदेश में कहा कि नागरिकों को वोट देने का अधिकार बहुमूल्य है। देश की आजादी के 75 वर्ष हो रहे हैं। ऐसे समय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विशेष हो जाता है। अब नये मतदाता वर्ष में चार बार अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकता है। कोविड के समय चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी नागरिक मतदान जरूर करें।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। मतदाताओं को जागरूकता के लिए आनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी। एनएसएस व अन्य संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर लखनऊ के मण्डलायुक्त रंजन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। मतदान के प्रति सबकी रूचि बढ़ी है। प्रदेश के निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों ने मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया है। अपर निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का स्वागत किया। पहली बार मतदाता बने युवाओं को सम्मानित किया गया और लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखने व स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गयी।कार्यक्रम में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी उपस्थित रहे।