व्यापार युद्ध में फ़ेड रिज़र्व मदद को आगे आए : ट्रंप

0

वाशिंगटन 15 मई (हिस): राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते  व्यापार युद्ध में  फ़ेड रिज़र्व को मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने  आगे कहा है कि चीन इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा में अपने उद्यमियों को बैंकिंग मदद दिलाने का भरसक प्रयास करेगा।

विदित हो कि  ट्रंंप ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि चीन अपनी अर्थव्यवस्था  को सुदृढ़ करने के इरादे से सिस्टम में चीनी मुद्रा झोंक देगा। इसी तरह अमेरिकी फ़ेड रिज़र्व को भी ज़रूरत पड़ने पर सभी संभव उपाय करना चाहिए। ऐसे में अगर  फ़ेड रिज़र्व मदद को आगे आता है तो शीघ्र ही अमेरिका बाज़ी जीत लेगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति खुलेआम इस तरह के सुझाव अथवा परामर्श देने से बचते आए हैं, लेकिन ट्रंप ने ऐसा करने से परहेज नहीं किया है। इतना ही नहीं ट्रम्प ने फ़ेड रिज़र्व की नीतियों  को लेकर  इसके चेयरमैन जेरोम पावेल की निंदा भी की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *