वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध

0

वॉशिंगटन, 29 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका ने वेनेजुएला सरकार की तेल कंपनी के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाकर निकोलस मदुरो सरकार को सत्ताविहीन किए जाने के लिए और दबाव डालने शुरू कर दिए हैं।
वेनेजुएला तेल कम्पनी की अमेरिकी कंपनियां बड़ी ग्राहक हैं। वेनेजुएला की यह तेल कंपनी उसके राजस्व की मुख्य धारा है। वेनेजुएला प्रतिदिन अमेरिका को पांच लाख बैरल क्रूड ऑयल का निर्यात करता है, जबकि बदले में एक लाख बैरल क्रूड हल्का ऑयल आयात करता है।
अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्टीव मनुचिन ने सोमवार को प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि वेनेजुएला कंपनी और इसके अधिकारी करप्शन में माहिर रहे हैं, जिनका सरकार में उच्च पदों पर बैठे लोगों से संबंध थे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने प्रतिपक्ष के नेता जुआन गुइडो को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी प्रशासन गुइडो को राजनीतिक और राजनयिक, दोनों समर्थन देगा। मदुरो ने अमेरिका के इन प्रतिबंधों को अनैतिक और अवैधानिक बताया है। मदुरो ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *