विपक्ष की एकजुटता के साथ कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

0

नई दिल्ली/बेंगलूरु, 23 मई (हि.स.)। कर्नाटक में जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी के बुधवार को मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के साथ ही विपक्षी दलों ने जहां एकता का संदेश दिया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के लिए कुमारस्वामी को बधाई दी। एक ओर जहां राज्यपाल वजुभाई वाला 58 वर्षीय कुमारस्वामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे थे वहीं दूसरी ओर घोर विरोधी गुटों के प्रमुख एक दूसरे का दिल खोल कर स्वागत करते हुए दिखे। उत्तर-प्रदेश के धुर-विरोधी बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव एक साथ बैठ कर लंबी बातचीत करते नजर आए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आगमन पर अखिलेश यादव और आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव उनके पैर छूने से भी नहीं चूके। हर मौके पर कांग्रेस के विपक्षी एकता से अलग-थलग पड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आज इन विपक्षी दलों की एकता का हिस्सा बने। विपक्ष की ये एकजुटता भाजपा के खिलाफ नए राजनीतिक समीकरण के संकेत हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के लिए कुमारस्वामी और उप मुख्यमंत्री पद के लिए जी. परमेश्वर को बधाई और दोनों नेताओं को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। शपथ ग्रहण के बाद कुमारस्वामी ने कहा, ‘शपथग्रहण समारोह में देशभर से आए नेता यह संदेश देना चाहते थे कि हमसब एक हैं और 2019 में देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आने वाला है। राज्य की सरकार को बचाएंगे राज्य के गठबंधन के नेता।’ उल्लेखनीय है कि कुमारस्वामी के साथ कांग्रेस के जी. परमेश्वर ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा। यह कुमारस्वामी का दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2006 से अक्टूबर 2007 के दौरान 20 महीनों तक जद (एस)-भाजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *