नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। बजट बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत को दर्शाने वाली ‘हलवा सेरेमनी’ शनिवार को वित्त मंत्रालय में आयोजित की गई। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तैयार हलवे को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बांटा।
हर साल बजट की छपाई प्रक्रिया की शुरुआत से पूर्व हलवा सेरेमनी की जाती है। नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद गठित नए मंत्रिमंडल में वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रही निर्मला सीतारमण पांच जुलाई को बजट पेश करेंगी।
शनिवार को वित्त मंत्रालय में परंपरागत ‘हलवा सेरेमनी’ में वित्त मंत्री के साथ उनके मंत्रालय में राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। हलवे को एक बड़ी कढ़ाई में लाया जाता है और करीब 100 वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बांटा जाता है। इसके साथ ही मंत्रालय के अधिकारियों का बजट पेश होने तक मंत्रालय में ही रहना अनिवार्य हो जाता है। उन्हें अपने परिवार से भी संपर्क की इजाजत नहीं होती। केवल कुछ ही वरिष्ठ अधिकारियों को घर जाने की इजाजत दी जाती है। बजट की छपाई प्रक्रिया मंत्रालय के भूतल में मौजूद प्रिंटिंग मशीनों में होती है।