वासेपुर में चला रेल का बुलडोजर, तोड़े दर्जनों निर्माण

0

धनबाद के वासेपुर में रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह ही मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में जवान बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। वहीं दर्जनों घर, मकान और दुकाने तोड़े जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और विरोध जताना शुरू कर दिया। लोगों ने इसके विरोध में वासेपुर के दुकानों को बंद रखा और धरने पर भी बैठे। बावजूद इसके रेलवे की कार्रवाई जारी रही।
बता दें कि रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ की टीम ने पांडरपाला से वासेपुर के आरा माेड़ तक रेलवे की जमीन की मापी की थी। उस दाैरान 85 अतिक्रमणकारी चिह्नित किए गए थे। वे सब वहां रेलवे की जमीन पर स्थायी निर्माण कर रह रहे हैं या दुकानें चला रहे हैं। उसी आधार पर सभी को नाेटिस भेजा गया था। उसी आलोक में सोमवार को यह कार्रवाई की गयी।
स्थानीय एनुअल खान, निजाम खान, नसीम खातून, सैयद आदि लोगों का कहना है कि ठंड का मौसम है। इस समय हम अब कहां जाएं। लोगों ने कहा कि रेलवे दो-तीन महीने का समय दे देती तो हम लोग अपना व्यवस्था कर लेते। आखिर इस ठंड के मौसम में अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *