लोकसभा चुनाव: दिल्ली की छह सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार

0

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने अपने पुराने दिग्गज नेताओं पर भरोसा जताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में बन रहे त्रिकोणीय मुकाबले के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
सोमवार को जारी कांग्रेस की विज्ञप्ति में महासचिव एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के प्रभारी मुकुल वासनिक ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पश्चिमी दिल्ली सीट पर एक बार फिर महाबल मिश्रा पर भरोसा जताया गया है। चांदनी चौक सीट से जय प्रकाश अग्रवाल और पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली से राजेश लिलोथिया को टिकट दिया गया है, लेकिन दक्षिण दिल्ली सीट से किसी उम्मीदवार की अभी घोषणा नहीं की गई है।
दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा। नामांकन करने के लिए मंगलवार आखिरी दिन है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलों के चलते कांग्रेस ने अभी तक नामों की घोषणा नहीं की थी। आप पहले ही सातों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और भाजपा ने कल चार नामों की घोषणा की थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *