रोमन कैथोलिक के सौ पादरियों के यौनाचार में लिप्त होने का खुलासा

0

न्यूयॉर्क, 16 फरवरी (हि.स.)| अमेरिका में क्वींस और बरूकलिन दो बड़ी काउंटियों में रोमन कैथोलिक के धर्म गुरू बिशप डी मर्जीयो ने स्थानीय बालिकाओं के साथ यौनाचार के आरोप में लिप्त सौ पादरियों के नाम उजागर किए हैं। ये पादरी पिछले कई दशकों से अपने-अपने कार्य स्थलों, स्कूल और चर्च आदि में यौनाचार की घटनाओं में लिप्त रहे हैं। बिशप डी मर्जीयो ने शुक्रवार को यौनाचार में लिप्त पादरियों के नाम उजागर किए जाने के साथ-साथ अमेरिका के विभिन्न स्थानों पर भी बिशप द्वारा अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में यौनाचार में लिप्त पादरियों के नाम उजागर किए जाने का सिलसिला जारी है। इस खुलासे के बाद अब पुलिस के सामने केस दर्ज करने की जिम्मेदारी आ गई है। बिशप निकोलस ने कहा कि इस रहस्योद्घाटन के बाद उन बच्चों के सामने भावनात्मक समस्याएं खड़ी हो सकती हैं, जो अभी तक दबी-ढंकी हुई थी। उन्होंने इसके लिए क्षमा याचना की है। उन्होंने एक बयान में यह भी स्वीकार किया है कि कुछ पीड़ित महिलाओं ने उनसे अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई है। इसकी शुरुआत पिछले साल पेंसिलवेनिया में हुई थी। पिछले बुधवार को न्यू जर्सी में बिशप ने भी करीब दो सौ पादरियों के नाम उजागर किए थे, जो यौनाचार में लिप्त रहे हैं| टेक्सास, कैंसस, लॉस एंजेल्स और बोस्टन से भी इसी तरह की जानकारी आ रही है। इस सूची में दिए गए नामों ऐसे कई पादरी हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *