रूस और चीन की अंतरिक्ष क्षमता से अमेरिका को खतरा : पेंटागन
वाशिंगटन, 12 फरवरी (हि.स.)। रूस और चीन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में मजबूत क्षमता हासिल कर ली है जो अमेरिका के लिए खतरा और चुनौती दोनों है। ये बातें सोमवार को अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहीं।
अमेरिकी रक्षा विभाग की खुफिया एजेंसी ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि चीन और रूस के सैन्य सिद्धान्तों में आधुनिक लड़ाई में अंतरिक्ष क्षमता को महत्वपूर्ण हथियार के रूप में देखा जाता है और इस क्षेत्र में जवाबी क्षमता हासिल किए जाने से अमेरिका और उसके मित्र देशों की प्रभवीयता को कम किया जा सकता है।
.
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों ने मजबूत अंतरिक्ष क्षमता विकसित कर लिया है जिसमें अंतरिक्ष आधारित जासूसी, सर्विलांस और टोही सर्वेक्षण शामिल हैं। इसके अलावा ये देश मौजूदा उपग्रह प्रक्षेपण प्रणाली एवं नौवहन प्रणाली को भी उन्नत कर रहे हैं।
इन प्रणालियों के बल पर रूस और चीन दुनिया भर में तैनात अपनी सेना के कंट्रोल एवं कमान को वस्तु स्थिति की ताजा जानकारी देते रहते हैं।