रियल्टी में तेजी, ऑइल कंपनियों के शेयर लुढ़के

0

मुंबई, 21 मार्च (हि.स.)। इस सप्ताह शेयर बाजार में सुस्ती भरे माहौल में कारोबार देखा गया है। हालांकि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार ने शानदार ओपनिंग की थी और 300 अंक की बढ़त भी बनाई थी। लेकिन उसके बाद से बाजार की सारी तेजी गायब होने लगी। बुधवार को भी शेयर बाजार में 23 अंकों की ही बढ़त दर्ज हो पाई। हालांकि रियल्टी सूचकांक में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। ऑइल एंड गैस सूचकांक की कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
सेक्टोरेल सूचकांकों में रियल्टी सेगमेंट की कंपनियां 2.21 प्रतिशत तक बढ़ी हैं, जबकि आईटी सेक्टर की कंपनियों में भी 0.93 प्रतिशत की तेजी आई है। इसके अलावा टेक इंडेक्स की कंपनियों में 0.55 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स में 0.48 प्रतिशत, फाइनान्स सेक्टर में 0.21 प्रतिशत, हेल्थकेयर सेगमेंट में 0.08 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल में 0.04 प्रतिशत और कंज्युमर ड्युरेबल्स सेक्टर की कंपनियां भी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त बनाने में सफल रहीं। कारोबार की समाप्ति तक बैंकेक्स सेक्टर 0.03 प्रतिशत, टेलिकॉम सेक्टर 0.17 प्रतिशत, एफएमसीजी सेक्टर 0.50 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 0.59 प्रतिशत, सीडीजीएस सेक्टर 0.84 प्रतिशत और एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में 0.91 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल इंडेक्स 1.02 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर 1.41 प्रतिशत, पॉवर सेक्टर 1.54 प्रतिशत, युटिलिटीज सेगमेंट 1.84 प्रतिशत और ऑइल एंड गैस 2.26 प्रतिशत में देखी गई।
बुधवार के कारोबार के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सबसे ज्यादा इन्फोसिस के शेयरों के दाम बढ़े हैं। इन्फोसिस के शेयरों में 2.36 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जबकि एचडीएफसी बैंक में 1.39 प्रतिशत, येस बैंक 1.27 प्रतिशत, एल एंड टी में 1.19 प्रतिशत और सन फॉर्मा में 1.07 प्रतिशत की उछाल आई है। इस दौरान एनटीपीसी में सबसे अधिक 4.29 प्रतिशत दाम गिरे हैं। ओएनजीसी के शेयर भी 3.28 प्रतिशत, कोल इंडिया के शेयर 2.43 प्रतिशत, टाट स्टील के शेयर 2.41 प्रतिशत और मारुति के शेयर 2.22 प्रतिशत लुढ़क कर बंद हुए हैं। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *