राहुल ने बनाई 51 सदस्यीय कार्यसमितिः जनार्दन, दिग्विजय, जोशी और कमलनाथ की छुट्टी

0

नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को 51 सदस्यीय कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की घोषणा की जिसमें दिग्गज नेता और पूर्व संगठन महासचिव जनार्दन द्विवेदी का नाम नहीं है। नवगठित सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक 22 जुलाई को होगी।
नई कार्यसमिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारामैया, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। सूची में 23 सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 10 विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल हैं।
कार्यसमिति के सदस्यों के नाम हैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी, डा. मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, गुलामनबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ए.के.एंटोनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, ओमन चांडी, तरुण गोगोई, सिद्धारामैया, आनंद शर्मा, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, के.सी.वेणुगोपाल, दीपक बावरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीना, गैखानगांव और अशोक गहलोत।
स्थाई आमंत्रित सदस्य हैं शीला दीक्षित, पी. चिदंबरम, ज्योतिदित्य सिंधिंया, बाबासाहब थोराट, तारीख हमीद कर्रा, पी.सी.चाको, जितेन्द्र सिंह, आर.पी.एन.सिंह, पी.एल.पुनिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रामचंद्र खूंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव सातव, शक्तिसिंह गोहिल, गौरव गोगोई और डा. ए.चेल्लाकुमार।
विशेष आमंत्रित सदस्य हैं के.एच.मुनिअप्पा, अरुण यादव, दीपेन्द्र हुड्डा, जितेन्द्र प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, श्रमिक संगठन इंटक के अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष, राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठनकर्ता।
कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले की कार्यसमिति में सदस्य दिग्विजय सिंह, वी.के.हरिप्रसाद, सी.पी.जोशी, कमलनाथ, सुशील कुमार शिंदे और मोहन प्रकाश को नई कार्यसमिति में स्थान नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से समिति नहीं बनने से काफी आलोचना हो रही थी लेकिन अब राहुल गांधी ने मंगलवार को 51 सदस्यीय समिति की घोषणा कर दी है, जिसकी बैठक आगामी 22 जुलाई को होगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *