राहुल का मोदी पर हमला देश को पसंद नहीं: विष्णुदेव साय

0

रायपुर, 20 मई (हि.स.)। देशभर में एक्जिट पोल के नतीजों के भाजपा नीत सरकार के पक्ष में आने  के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं पर जुबानी हमला तेज हो गया है।
इसी सिलसिले में केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मजाक उड़ाना जनता को पसंद नहीं आया। इसलिए जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है। सोमवार को छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव स्थित अपने गृह क्षेत्र बगिया में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान विष्णुदेव साय ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण फैसलों का उपहास उड़ाना और सर्वोच्च न्यायालय में बार बार माफी मांग लेना, देश की जनता को पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों के बारे में कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबधंन को भारी बहुमत के साथ केन्द्र की सत्ता में वापसी का संकेत दिए जाने का स्पष्ट अर्थ है कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी के सभी बड़े फैसलों को देश की जनता ने सही ठहराया है। एक्जिट पोल पर कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाये जा रहे सवालों को दरकिनार करते हुए विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा को दिखाये जा रहे सर्वेक्षणों से भी अधिक सीटें मिलेंगी और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *