राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे देहरादून, मुख्यमंत्री और अध्यक्ष ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

0

-एयरपोर्ट पर हरक, सतपाल और मदन कौशिक सहित अन्य नेता रहे मौजूद

देहरादून, 26 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को परखने के लिए रविवार को एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे। इस दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रभारी दुष्यंत कुमार, हरक सिंह रावत मंत्री, विधायक सहित पार्टी पदाधिकारियों ने उनको फूल देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

रविवार सुबह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तय कार्यक्रम के अनुसार देहरादून स्थित जौलीग्रांट पर पहुंचे। ‘नड्डा सभी पार्टी नेताओं से मिले और उनके नाम के साथ हालचाल जाना। अध्यक्ष ने विशेष तौर पर हरक सिंह रावत से हालचाल लेते हुए पूछा कि हरक सिंह कैसे हैं? सब बढ़िया, मजे में, तो हरक प्रसन्न मुद्रा में बोले, मजे में हूं। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ से हालचाल लेते हुए पूछा कि उमेश बाबू कैसे हैं?, काऊ बोले, बिल्कुल ठीक हूं’। इसी प्रकार अन्य मंत्री, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से बारी-बारी से मिलते हुए उनका हाल जाना। इसके बाद वे देहरादून के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष शहर के एक होटल में पहुंच गए हैं। यहां पर वे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों को सरकार की विकास परक नीतियों के साथ क्षेत्र में जाने का संदेश देंगे।

जेपी नड्डा देहरादून में गढ़वाल मंडल के सभी 41 विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने और चुनाव रणनीति को अंतिम रूप देने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनाव फतह के लिए जीत का मंत्र देंगे और उनमें ऊर्जा का संचार करेंगे।

गढ़वाल मंडल की 41 सीटों पर तैनात सभी विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों और विस्तारकों के अलावा प्रवासी कार्यकर्ताओं बैठक में भी शामिल होंगे। जिलाध्यक्षों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है। हर विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक व जिलाध्यक्ष से जमीनी रिपोर्ट लेंगे। इस बैठक में नड्डा विधानसभा वार प्राप्त हुए फीडबैक के आधार पर पार्टी के प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व को दिशा-निर्देश देंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा विधानसभा क्षेत्र वार पार्टी की तैयारियों की परखने के साथ ही डबल इंजन सरकार की नीतियों को आगामी चुनाव में पूरी ताकत के साथ जन-जन पहुंचाने के लिए टास्क भी देंगे। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से फीड बैक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन और पार्टी के सभी प्रदेश महामंत्री भी शामिल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तराखंड दौरा संगठन और राज्य के उपयोगी रहा है। इस दौरे से भी संगठन और पार्टी कार्यकर्ताओं को नई उत्साह के साथ चुनाव में काम करने अनुभव मिलेगा।

भाजपा अध्यक्ष का स्वागत करने वाले में मुख्यमंत्री और विधानसभाा अध्यक्ष के अलावा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल,राज्य सभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह हरावत, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विनोद चमोली,उमेश शर्मा काऊ,खजान दास शामिल रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *