राष्ट्रपति चुनाव-2020:आधा दर्जन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में कूदे

0

लॉसएंजेल्स19फ़रवरी (हिस): भारतीय मूल की सिनेटर कमला हैरिस सहित क़रीब आधा दर्जन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के आशीर्वाद की चाह में राष्ट्रपति पद-2020के चुनाव मैदान में कूद पड़े है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ दूसरी अवधि के इस चुनाव में अभी और कितने डेमोक्रेट भाग्य आज़माने मैदान में आएँगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
क़यास लगाए जा रहे है कि भविष्य में आने वाले भारी भरकम-पूर्व उपराष्ट्रपति जोइ बिडेन, माइकल ब्लूमबर्ग, बर्नी सैंडर्स, एरिक ट्रोलर आदि के नाम चौकाने वाले हो सकते हैं। अभी तक के क़रीब एक दर्जन नामों में कैलिफ़ोर्निया से सिनेटर कमला हैरिस का नाम अग्रणी माना जा रहा है।

कमला हैरिस ने सोमवार को न्यू हैम्पशायर टाउन हाल में चुनिंदा नेशनल मीडिया और विशिष्ट लोगों को संबोधित करने से पहले स्पष्ट कर दिया था कि वह ‘डेमोक्रेटिक समाजवादी’नहीं हैं। न्यू हैंपशायर छह राज्यों में पहला प्रांत है, जहाँ कोई भी प्रत्याशी जोश-खरोश से चुनाव मैदान में उतरता है। कमला हैरिस पहली बार इस राज्य में आई हैं और वह भी राष्ट्रपति पद की एक उम्मीदवार के रूप में। हैरिस ने पत्रकारों के बंदूक नियन्त्रण ,जलवायु परिवर्तन , अमीर ग़रीब के बीच बढ़ती खाई और दवा कंपनियों की लूट संबंधी सवालों के बख़ूबी जवाब दिए। उल्लेखनीय है कि पिछली बार वामपंथी विचारधारा से ओत-प्रोत डेमोक्रेटिक प्रत्याशी बर्नी सैंडर्स ने हैंपशायर से 60 प्रतिशत मत जीते थे। अमेरिकी मीडिया की माने तो बराक ओबामा ऐसे किसी उम्मीदवार को आशीर्वाद देने की टोह में हैं, जो किसी एक विचारधारा से बँधा हुआ ना हो कर अधिकाधिक ‘मॉडरेट’ हो।

बराक ओबामा के कनाडा और इटली के विश्वस्त पूर्व राजदूत डेविड जैकबसन व जान फ़िलिप्स की मदद से कुछ वित्त प्रबंधकों ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों से भेंट कराई थी। इनमें कमला हैरिस के अलावा अश्वेत कोरी बूकर, एमी क्लोबूचर और शेरेड ब्राउन के नाम उल्लेखनीय बताए जाते है।
दुनिया में सब से महँगे एक खरब डालर के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्राइमरी दौर के अंत तक वही टिका रह सकता है, जो वैयक्तिक अथवा कारपोरेट स्तर पर अधिकाधिक चंदा एकत्र करने की क्षमता रखता है। इनमें से ओबामा किसे आगे बढ़ाना चाहेंगे, स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस मौक़े पर ओबामा ने फ़िलहाल दो टूक शब्दों में सलाह दी है कि डेमोक्रेट उम्मीदवार प्राइमरी दौर और फिर अधिकृत प्रत्याशी के रूप में टिकट मिलने तक परस्पर कटाक्ष करने से बचें, ताकि उसका लाभ ट्रम्प को ना मिल सके।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *