राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया जर्मनी के राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत

0

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टाटइनमायर का औपचारिक स्वागत किया। स्टाटइनमायर 22 मार्च को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे। दिल्ली आने से पहले वह वाराणसी की यात्रा पर थे। राष्ट्रपति भवन में भारत के एक महत्वपूर्ण और सामरिक भागीदार जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टाटइनमायर का गार्ड ऑफ ऑनर देकर औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने मंत्रिमंडल के साथ मौजूद थे। जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टाटइनमायर औपचारिक स्वागत के बाद राजघाट गए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *