राफेल मामला: भाजपा का राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

0

शिमला, 19 दिसंबर (हि.स.)। राफेल लड़ाकू विमान मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भाजपा ने बुधवार को राजधानी शिमला में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकत्रित भाजपा नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कांग्रेस व राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की।
बाद में जिला उपायुक्त अमित कश्यप के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में राहुल गांधी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया गया।
इसमें कहा गया है कि राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तथ्यहीन और अतार्किक प्रश्न खड़े किए हैं तथा दुश्प्रचार कर देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में चार याचिकाएं दाखिल की गई तथा इन्हें खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को क्लीचिट मिल गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि वायुसेना को ऐसे विमानों की जरूरत है और इसकी पूर्ति के लिए हुई खरीद प्रक्रिया में तय मानकों का पालन किया गया है।
भाजपा नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब यह साबित हो गया है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए उठाया तथा इससे देश की छवि को वैश्विक पटल पर धूमिल करने का प्रयास किया गया। भाजपा ने राष्ट्रपति से मांग की है कि राहुल गांधी को इस गंभीर झूठ के लिए लोकसेवक के पद से मुक्त कर देना चाहिए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *