राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, कुछ नहीं बोल पाए सेवानिवृत्त होने वाले सदस्य

0

नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। राज्यसभा में हंगामे के कारण लगातार 16वें दिन सदन में कोई कामकाज नहीं हो सका और कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति एम.वेंकैया नायडू ने सदस्यों से कार्यवाही चलाने में सहयोग देने के लिए इसलिए अनुरोध किया ताकि उच्च सदन से सेवानिवृत्त हो रहे 40 सदस्य अपने अनुभव बता सकें। लेकिन कावेरी मुद्दे को लेकर अन्नाद्रमुक और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के सदस्यों द्वारा हंगामा करने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *