राज्यपाल प्रो. मुखी ने फहराया तिरंगा
गुवाहाटी, 26 जनवरी (हि.स.)। असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्य स्वतंत्रता दिवस आयोजन स्थल गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा समेत अन्य सम्मानित अतिथि मौजूद रहे। कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में काफी कम लोगों को आमंत्रित किया गया था। आयोजन को भी काफी छोटा रखा गया था।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। कार्यक्रम का आयोजन कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन की ओर से किया गया था। परेड में असम पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के साथ ही अन्य एजेंसियों ने हिस्सा लिया।
इस बार पहला ऐसा अवसर पर है जब किसी भी प्रतिबंधित संगठनने गणतंत्र दिवस का बहिष्कार नहीं किया। मुख्यमंत्री ने आज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए इस बात का जिक्र किया। दूसरी ओर राज्य के विभिन्न जिलों में मंत्रियों ने भी तिरंगा फहराया।