राजस्व संग्रह में वृद्धि करना खनन विभाग की प्राथमिकता : नदीम शफी
खूंटी, 4 मार्च (हि.स.)। खूंटी जिले में चल रहे अवैध खनन पर रोक लगाना और राजस्व संग्रह में वृद्धि करना ये दो प्राथमिकताएं हैं जिला प्रशासन की। ये बातें जिला खान पदाधिकारी नदीम शफी ने हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खनन विभाग का प्रयास है कि 31 मार्च तक सात से आठ करोड़ राजस्व की वसूली हो। उन्होंने कहा कि 202021 में जिला खनन विभाग द्वारा 16 करोड़ के राजस्व की वसूली हुई थी, पर एक वर्ष से स्थायी खनन पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं होने से राजस्व संग्रहण का काम प्रभावित हुआ।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीने में जिला खनन विभाग द्वारा 11 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने 29 जनवरी को प्रभार ग्रहण किया है। इसे बाद से अवैध खनन पर लगाम लगाने और राजस्व संग्रहण में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध पत्थर क्रशरों और बालू की तस्करी रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक अवैध बालू और पत्थर लदे कई वाहनों को खनन विभाग द्वारा जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खनन पदाधिकारी ने कहा कि जिला खनन विभाग द्वारा 14 बालू घाटों को चालू करने की अनुशंसा राज्य सरकार से की गई है। इनके चालू हो जाने से बालू की तस्करी पर काफी हद तक रोक लग जायेगी। नदीम शफी ने कहा कि उन्होंने अपना मोबाइल नंबर डिस्पले कर दिया है। अवैध खनन, बालू परिवहन या किसी भी तरह की जानकारी कोई भी व्यक्ति दे सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर कार्यालय में उनसे कभी भी मिल सकता है। उनकी शिकायतों को दूर करने का पूरा प्रयास विभाग करेगा।