राजस्व मंत्री ने रिकॉडर्स सर्टिफिकेट क्लास कोर्स के प्रशिक्षुओं के एक्सपोजर ट्रिप को दिखाई झंडी
गुवाहाटी, 22 फरवरी (हि.स.)। असम के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जोगेन मोहन ने आज असम सर्वे एंड सेटलमेंट ट्रेनिंग सेंटर से पूर्वोत्तर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनईएसएसी), मेघालय में रिकॉर्डर सर्टिफिकेट क्लास कोर्स (आरसीसीसी) के प्रशिक्षुओं की एक एक्सपोजर यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
21 से 25 फरवरी तक निर्धारित एनईएसएसी में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्वोत्तर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र और असम सर्वेक्षण और निपटान केंद्र के बीच निष्पादित समझौता ज्ञापन की भावना के अनुसार आयोजित किया जाता है। पहली बार आरसीसीसी प्रशिक्षुओं को जीआईएस, रिमोट सेंसिंग और ड्रोन प्रौद्योगिकी पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुशल भूमि प्रबंधन की दिशा में भू-राजस्व प्रशासन के क्षेत्र पदाधिकारियों के लिए यह अत्यंत लाभकारी होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र सरकारी कर्मचारियों की उनके संबंधित क्षेत्रों में दक्षता बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि लाट मंडल भूमि संबंधी मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आधुनिक तकनीक के प्रयोग से उन्हें भूमि सर्वेक्षण के मामलों से निपटने में काफी मदद मिलेगी। मंत्री ने कहा, “भूमि सर्वेक्षण में आधुनिक तकनीक के प्रयोग से ‘मिसन बसुंधरा’ जैसे प्रमुख योजनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।”
समारोह के दौरान असम सरकार के आयुक्त और सचिव अमिताभ राजखोवा, राजस्व और डीएम विभाग और असम सर्वेक्षण और निपटान प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य पंकज चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।