राजद में सब कुछ ठीक नहीं , लालू यादव को नहीं दी जाती जानकारी: तेजप्रताप

0

No

पटना, 28 मार्च ( हि.स.)। अपने समर्थकों के लिए राजद से लोकसभा की दो सीट नहीं मिलने से नाराज़ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं रहने और लालू प्रसाद यादव को कुछ भी जानकारी नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए राजद छात्र संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया। गुरुवार को दिन भर चले ड्रामे के बाद राबड़ी – लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी ।जहानाबाद लोकसभा सीट से चंद्रप्रकाश यादव और शिवहर लोकसभा सीट पर अंगेश सिंह को तेजप्रताप को उतारना चाह रहे थे और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी करने वाले थे ।अपनी बात नहीं सुने जाने से नाराज़ तेजप्रताप यादव ने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को भी अंतिम समय में स्थगित कर दिया। राजद ने जहानाबाद से सुरेन्द्र यादव और शिवहर से रामा सिंह को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाये जाने की सम्भावना है । बाद में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की फटकार के पर तेजप्रताप और उनके दोनों समर्थक उम्मीदवार शांत हो गए ।
इससे पहले सोशल मीडिया में ट्वीट करते हुए तेजप्रताप यादव ने लिखा कि “ जो लोग उन्हें नादान समझने की भूल कर रहे वह वाकई खुद नादान हैं”। उन्होंने लिखा कि कौन कितना पानी में है इस सबकी है उन्हें भी खबर है ।
बाद में कुछ संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठावान रह कर जमीनी स्तर से दल के लिए काम करनेवालों के साथ जो कुछ किया जा रहा है उससे वह चिंतित हैं और यह दुखद है । उन्होंने कहा कि आम जनता की भावना और मांग को ध्यान में रख कर दल के ऐसे कार्यकर्ताओं को उन्होंने जब टिकट दिए जाने के लिए लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से बात की तो उन्हें निराशा ही हाथ लगी । राजद नेता ने कहा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं को यदि पार्टी तवज्जो नहीं देगी तो ऐसे में उसके समर्थक भी उनसे मुंह मोड़ लेंगे ।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह जमीनी स्तर से जुड़े पार्टी के पढ़े लिखे नौजवानों , शिक्षकों से सम्पर्क में हैं और ऐसे समर्पित लोगों को तथा नौजवानों को आगे बढ़ने का मौक़ा नहीं दिया जाना अनुचित है । अपने समर्थकों को टिकट नहीं मिलने से आहात तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने सदैव नौजवानों को पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि अपने लोगों के लिए वह अपनी जान तक दे देने को तैयार हैं ।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इन सभी बातों का संज्ञान लेना चाहिए और यह समझना चाहिए कि जनता यदि दल के साथ नहीं रहेगी तो नेताओं का हश्र क्या होगा।उन्होंने कहा कि जनता की मांग को ध्यान में रख कर ही वह दो सीटों की मांग कर रहे हैं और जिन दो सीटों की वह मांग कर रहे हैं उन दोनों स्थानों पर उनका उम्मीदवार विजयी होगा ।उन्होंने कहा कि विधान सभा के चुनाव में भी अलौली , बडहारा , काराकाट समेत कुछ सीटों को जिन उम्मीदवारों के लिए उन्होंने माँगा था उस पर उन सबों ने जीत दर्ज की थी।
तेज प्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को कुछ भी बताया नहीं जा रहा है और वह जेल में बंद रहने के कारण पार्टी के कुछ मामलों में अंधकार में हैं ।उन्होंने कहा कि पार्टी का सभी निर्णय तेजस्वी यादव , पार्टी के बिहार के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे , पार्टी के नेता शिवानन्द तिवारी तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेता ले रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह लगातार तेजस्वी यादव के सम्पर्क में रहे और मज़बूत लोगों को टिकट देने की मांग की किन्तु समय बीतते जाने के बावजूद कोई निर्णय नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि दो मज़बूत उम्मीदवारों के लिए लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांग कर उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *