रवींद्र राय की गाड़ी पर उग्र भीड़ ने बोकारो में किया हमला ,किसी तरह बची जान

0

रांची, 30 जनवरी। कोडरमा से भाजपा के पूर्व सांसद रवींद्र राय की गाड़ी पर बोकारो में भोजपुरी और मगही भाषा का विरोध कर रहे लोगों ने हमला किया है। तोड़फोड़ की घटना के बाद किसी तरह पूर्व सांसद ने चास थाना परिसर में जाकर अपनी जान बचायी. आंदोलन कर रहे लोगों ने घंटों उनकी गाड़ी को घेर कर रखा और हंगामा करते रहे। हमला करने वाले लोगों ने रवींद्र राय की गाड़ी का झंडे उखाड़ फेंका। इसके अलावा उनके नेम प्लेट को भी उखाड़ कर फेंक दिया गया। भाजपा के कुछ समर्थकों के पहुंचने पर किसी तरह से गाड़ी को निकाला गया। रवींद्र राय रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो के पेट्रोल पंप के पास घटी। यहां पर पहले से मानव श्रृंखला के लिए जमी भीड़ के द्वारा उनकी गाड़ी को पहले रोका गया। उसके बाद तोड़फोड़ की गयी। रवींद्र राय ने मानव श्रृंखला बनानेवाले लोगों से बार-बार कहा कि वे उनके आंदोलन के साथ हैं।फिर भी किसी ने कुछ नहीं सुना। उनका कहना था कि पार्टी के कुछ समर्थकों ने मेरी जान बचाई नहीं तो जान जा सकती थी।

सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *