रविवार को बस्ती, देवरिया और वाराणसी में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

0

-बस्ती के साथ अंबेडकरनगर की सभी सीटों पर होगी मोदी की वर्चुअल रैली
-देवरिया के साथ कुशीनगर की सभी विधानसभाओं में भी होगी वर्चुअल रैली
लखनऊ 26 फरवरी 2022। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बस्ती, देवरिया और वाराणसी में रहेंगे। बस्ती में वह बस्ती और संत कबीरनगर जिले की कुल आठ विधानसभाओं और देवरिया की सात विधानसभाओं की रैली संबोधित करेंगे। वहीं वाराणसी में वह सभी आठ विधानसभाओं के बूथ स्तर के पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बस्ती रैली के साथ ही वह अम्बेडकरनगर और देवरिया की रैली के साथ कुशीनगर की सभी विधानसभाओं में वर्चुअल रैली करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 28 फरवरी को बलिया और महाराजगंज में रैली के माध्यम से प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया। स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से मोदी को सुनने के लिए लोग आएंगे।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि रविवार को बस्ती के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान, हथियागढ़ में बस्ती की हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती, महादेवा तथा संत कबीरनगर जिले की मेहदावल, खलीलाबाद और धनघटा विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में अंबेडकरनगर की अकबरपुर, कटेहरी, टांडा, आलापुर और जलालपुर विधानसभाओं में वर्चुअल माध्यम से भी जुड़ेंगे।

इसके बाद वह देवरिया की रैली में जायेंगे। जहां वे सेंट्रल एकेडमी के पास, सोनूघाट पर देवरिया, रामपुर कारखाना, रुद्रपुर, पथरदेवा, भाटपार रानी, सलेमपुर और बरहज एवं गोरखपुर की चौरीचौरा विधानसभाओं की संयुक्त रैली करेंगे। साथ ही वह कुशीनगर, खड्डा, पडरौना, तुमकुहीराज, फाजिलनगर, हाटा और रामकोला विधानसभाओं के 34 सांगठनिक मंडलों में वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सभी आठ विधानसभों के 3361 बूथों के बूथ स्तर पदाधिकारियों, 33 मंडलों और 539 शक्ति केंद्रों के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में महानगर, जिला, क्षेत्र और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

28 फरवरी को मोदी पहले महाराजगंज जिले के फरेंदा, पनियरा, नौतनवा, सिसवां और महाराजगंज विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। रैली अंबेडकर डिग्री कॉलेज महाराजगंज में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बलिया के हैबतपुर में होने वाली सभा में जिले की बेलथरारोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया, बांसडीह और बैरिया की संयुक्त रैली में बोलेंगे।

प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आमजन भी उन्हें विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *