रविवार को पांच दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना होंगे उपराष्ट्रपति

0

नई दिल्ली, 04 मई (हि.स.)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू रविवार 6 मई से पांच दिन के लिए दक्षिण अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। वह दक्षिण अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे के दौरान ग्वाटेमाला, पेरू और पनामा जाएंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्य रूप से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश के मुद्दे पर बातचीत होने की संभावना है। बतौर उपराष्ट्रपति श्री नायडू की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस यात्रा में उपराष्ट्रपति के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें जनजातीय मामलों के राज्यमंत्री जसवंत सिंह सुमनबाही भाबोर, चार सांसद और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *