यूक्रेन में फंसे मुरादाबाद के लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
-भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन द्वारा संचालित की जा रही हैं हेल्पलाइनःएडीएम फाइनेंस
मुरादाबाद 25 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के एडीएम फाइनेंस ने बताया कि भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित की जा रही हैं मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा भी टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन नंबर, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी जारी कर दी गई है जिसके माध्यम से यूक्रेन देश में फंसे हुए मुरादाबाद जनपद के निवासियों की सूचना जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण मुरादाबाद कार्यालय में दी जा सकती हैं।
शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व युगराज सिंह ने बताया कि यूक्रेन में उत्पन्न हुए आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने जाने के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट बंद हैं यूक्रेन का एयर स्पेस भी बंद है। भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को संभावित मदद पहुंचाने के लिए भारत सरकार विदेश मंत्रालय प्रयासरत है। भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास कीव यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित की जा रही हैं। के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी व अन्य व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद हैं उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित कर दिया गया है यह राज्य कंट्रोल रूम नंबर 24 घंटे संचालित रहेगा। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 0522-1070, मोबाइल नंबर- 94544 41081, ईमेल आईडी – rahat@nic.in हैं।
एडीएम फाइनेंस ने आगे बताया मुरादाबाद जनपद के निवासी जो वर्तमान में यूक्रेन देश में फंसे हुए हैं उनकी सूचना जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण मुरादाबाद कार्यालय के फोन नंबर 0591 241302 5 तथा मोबाइल नंबर 9454416867 नोट करा सकते हैं या ईमेल आईडी ddmamoradabad@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।