यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही भागलपुर के एसएसपी बाबूराम एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।
शुक्रवार को एसएसपी ने कहा कि ज्यादा दुर्घटना वाले स्पॉट को चिन्हित कर दुर्घटना के कारणों का निराकरण का उपाय किया जाएगा। तेज गति से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु 3 स्पीड राडार गन को भी प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान अब हेंड हेल्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से किया जाएगा। इससे एक से अधिक बार उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर अधिक जुर्माना होगा। तीन बार उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हो जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि शहर में अवैध पार्किंग कर जाम का कारण बनने वाले वाहनों को उठाने के लिए शहर में दो टोइंग वाहनों को लगाया जा रहा है। हेलमेट नही पहनने, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने, ओवर स्पीड में वाहन चलाने और नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के मामलों में सख्ती से कार्रवाई के लिए सभी थाना को निर्देशित किया गया है। एसएसपी ने कहा कि वाहनों पर आगे एवं पीछे दोनों नम्बर प्लेट नहीं रहने पर भी कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया गया है। नई गाड़ी बिना हाई सेक्युरिटी नम्बर प्लेट के रोड पर नही आ सकती है। अगर कोई ऐसी गाड़ी पाई जाएगी तो उसे जब्त किया जाएगा।