मैनपुरी सीट पर ‘वाक ओवर’ करेगी भाजपा!

0

मैनपुरी, 27 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को जारी दूसरी सूची में भी मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा न होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि भाजपा सपा मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के समक्ष अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी तथा मुलायम सिंह यादव को निर्विरोध चुने जाने का अवसर प्रदान करेगी।
हालांकि भाजपा की ओर से इस अफवाह की कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। किंतु क्षेत्र में इस समय जोरों की चर्चा है कि संसद में मुलायम सिंह द्वारा की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा तथा उन्हें पुनः प्रधानमंत्री पद पर देखने की कामना के पुरस्कार के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने अंदर खाने उनके समक्ष प्रत्याशी उतारे जाने का निर्णय लिया है।
क्योंकि मैनपुरी सीट पर कांग्रेस व शिवपाल यादव की प्रसपा द्वारा पहले ही अपना प्रत्याशी न उतारे जाने की घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में भाजपा का यह निर्णय मुलायम सिंह के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से निर्विरोध चुने जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
सूत्रों का विश्वास करें तो भाजपा इस निर्णय से एक तीर से दो शिकार करने की जुगत में है। पहला यह कि मुलायम सिंह को निर्विरोध जीत का पुरस्कार देकर वह सपा के “यादव” मतदाताओं की संवेदनाएं उन क्षेत्रों में पाने का प्रयास करेगी, जहां से बसपा के प्रत्याशी मैदान में हो। और दूसरा यह कि यदि संपूर्ण प्रयासों के बावजूद किसी कारण भाजपा को बहुमत नहीं मिल सका तो मुलायम सिंह यादव के माध्यम से सपा का सहयोग लेकर सरकार बनाने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव द्वारा विदेशी महिला के नाम पर सोनिया गांधी का समर्थन न करने के कारण ही श्रीमती गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन सकी थी। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलायम सिंह के निमंत्रण पर सैफई पहुंच कर उनसे अपनी निकटता दिखा चुके हैं। केन्द्र सरकार के आखिरी संसद सत्र में मुलायम सिंह यादव ने मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने की अपनी इच्छा व्यक्त कर भाजपा को अपना प्रत्यक्ष समर्थन जाहिर कर दिया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *