मैक्सिको में मतदान से पहले 133 नेताओं की हत्या
मैक्सिको सिटी, 29 जून (हि.स.)। मैक्सिको में अगले रविवार को चुनाव होने वाले हैं, लेकिन मतदान से पहले अब तक 133 नेताओं की हत्या हो चुकी है। इस रिपोर्ट के बाद से देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। परामर्श देने वाली एटलेक्ट संस्था के एक अध्ययन में यह कहा गया है कि देश में बढ़ रही हिंसा ने राजनीति को भी अपने आगोश में ले लिया है। ये हत्याएं सितंबर में उम्मीदवारों के पंजीकरण से शुरू होने और चुनाव प्रचार खत्म होने तक हुई हैँ। हाल ही में पश्चिमी राज्य मिकोआकैन में एक अंतरिम मेयर की हत्या कर दी गई थी। विदित हो कि ज्यादातर हत्याएं स्थानीय स्तर के नेताओं की गई जो हमेशा मैक्सिको के ताकतवर मादक पदार्थ माफिया के निशाने पर रहते हैं। एटलेक्ट ने बताया कि मृतकों में 48 उम्मीदवार वे थे जो चुनाव में खड़े हुए थे। इनमें 28 की हत्या प्रारंभिक प्रचार के दौरान और 20 की आम चुनाव प्रचार के दौरान की गई । बताया जाता है कि मैक्सिको सरकार के साल 2006 में मादक पदार्थ तस्करी से लड़ने के लिए सेना की तैनाती किए जाने के बाद यहां हिंसा बहुत बढ़ गई है।