मैं पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र का चौकीदार, आपकी सेवा करने के लिए तैयार: रविशंकर

0

No

पटना, 30 मार्च (हि.स.)। पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार व केंद्रीय विधि एवं न्याय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यहां कहा कि वह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के चौकीदार के रूप में यहां की जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं।
वे दीघा विधानसभा के अंतर्गत एक मैरिज हॉल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विधायक संजीव चौरसिया और पटना महानगर बीजेपी जिला अध्यक्ष सीताराम पांडेय भी मौजूद थे। प्रसाद ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के अपने अभियान में नरेंद्र मोदी ने खुद को देश के ‘प्रथम सेवक’ और ‘चौकीदार’ के रूप में पेश किया था। इस बार प्रधानमंत्री ने ‘मैं भी चौकीदार अभियान’ की शुुरुआत की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबी, भ्रष्टाचार, गंदगी, आतंकवाद और अन्य सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाले को चौकीदार कहा है। आज हर भारतीय कह रहा है कि ‘मैं भी चौकीदार हूँ’। उन्होंने कहा कि इसी अभियान के तहत 31 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी अब तक के सबसे बड़े टाउनहॉल कार्यक्रम के जरिये देशभर के 500 स्थानों से लोगोंं से सीधा संवाद करेंगे।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना साहिब के सभी लोगों से सीधा संवाद करेंगे। पटना में यह कार्यक्रम रविवार की शाम 4 बजे से ‘टेलीफोन एक्सचेंज’ गणपति उत्सव हॉल, राजेन्द्र नगर में आयोजित होगा। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *