मेरठ में हरदीप पुरी तो गाजियाबाद में मोदी करेंगे रैपिड रेल का शिलान्यास

0

मेरठ, 04 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले केंद्र सरकार विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने में जुटी है। आठ मार्च को दिल्ली और मेरठ के बीच महत्वाकांक्षी रैपिड रेल परिजयोना का शिलान्यास होगा। गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तो मेरठ में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी व प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह शिलान्यास करेंगे।
दिल्ली और मेरठ के बीच हाईस्पीड रैपिड रेल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 82 किलोमीटर लंबे इस रेल प्रोजेक्ट पर 30274 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसमें से 40 प्रतिशत पैसा केंद्र व राज्य सरकार देगी, जबकि 60 प्रतिशत ऋण लेकर इकट्ठा किया जाएगा। इस रेल प्रोजेक्ट में 80 प्रतिशत ट्रैक एलीवेटेड बनाया जाएगा और 20 प्रतिशत अंडरग्राउंड होगा। हाईस्पीड रैपिड रेल की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। गाजियाबाद के दुहाई और मेरठ में मोदीपुर में रैपिड रेल का डिपो बनाया जाएगा।
चार चरणों में होगा निर्माण कार्य
रैपिड रेल का निर्माण चार चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली से दुहाई तक, दूसरे चरण में दुहाई से मोदीनगर तक, तीसरे चरण में मोदीनगर से परतापुर तक और चौथे चरण में परतापुर से मोदीपुरम तक रैपिड रेल का निर्माण होगा। रैपिड रेल निर्माण से पहले एनएच-58 को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है।
22 स्टेशनों का किया जाएगा निर्माण
रैपिड रेल में दिल्ली के सराय काले खां से लेकर न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नाॅर्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी, मेंरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस काॅलोनी, डोरली, मेरठ नाॅर्थ और मोदीपुरम समेत 22 स्टेशन बनाए जाएंगे।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इससे वेस्ट यूपी के विकास को नए पंख लग जाएंगे। गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल समेत कई विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मेरठ में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी, मेरठ के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रैपिड रेल का शिलान्यास करेंगे।
छह मार्च को रेडियो स्टेशन का उद्घाटन होगा
भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच मार्च को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के उद्घाटन अवसर पर मेरठ में सीसीएसयू के बृहस्पति भवन में भी कार्यक्रम होगा। छह मार्च को मेरठ में बने आकाशवाणी के रेडियो स्टेशन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर करेंगे। सात मार्च को शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *