मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का सम्मान

0

जींद, 06 मार्च (हि.स.)। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का रविवार को गांव कंडेला में आयोजित कंडेला खाप एवं माजरा खाप के किसान सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। खापों ने उन्हें पगड़ी, हल और हुक्का भेंट किया। इस मौके पर मलिक ने कहा कि किसानों को पहले अपने सवालों को समझना चाहिए। इसके बाद लड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद पूरे देश का दौरा कर किसानों को एकजुट करेंगे। मलिक ने खापों के किसान सम्मान रत्न को ग्रहण करने के बाद उसे किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को समर्पित कर दिया।
इस मौके पर कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, माजरा खाप के प्रधान महेंद्र रिढाल, बिनैण खाप के प्रधान नफे नैन, मलिक खाप के अध्यक्ष बलजीत मलिक, जगत सिंह रेढू, रिषिपाल, रणधीर रेढू, ईश्वर रेढू सहित अनेक गणमान्य खाप नेता मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *