मेक्सिको सीमा पर तैनात किए जाएंगे और 3750 अमेरिकी सैनिक
वाशिंगटन, 05 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका-मेक्सिको की दक्षिण पश्चमी सीमा पर अमानवीय घटनाओं के मद्देनजर पेंटागन ने 3750 अतिरिक्त अमेरिकी सैनिकों को तैनात किए जाने के आदेश दिए हैं।
पेंटागन के अनुसार, अब मेक्सिको सीमा पर सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंटों सहित 4340 सुरक्षा कर्मी हो जाएंगे। रविवार की शाम जारी एक बयान में कहा गया है कि हाल ही में मेक्सिको की ओर से प्रतिदिन आने वाले अवैध आव्रजकों के कारण अमेरिका-मेक्सिको सीमा परअमानवीय स्थितियां पैदा हो रही हैं। इस स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए ट्रम्प ने दीवार निर्माण के लिए मंतव्य प्रकट किया था।
इस संदर्भ में राष्ट्रपति मंगलवार को अपने दूसरे स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस में खुलासा करेंगे। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि ट्रम्प दीवार निर्माण के लिए 5.7 अरब डॉलर की मांग पर जोर देंगे। इसके लिए वह कांग्रेस के दोनों सदनों को अंतिम चेतावनी भी दे सकते हैं। अभी हाल में आंशिक बंदी की वजह से ट्रम्प प्रशासन 35 दिनों तक ठप रहा था।
राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर दोनों सदनों के सांसद 15 फरवरी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं ले पाते हैं, तो वह फिर से प्रशासन ठप कर देंगे और राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर देंगे।
उल्लेखनीय है कि ट्रम्प ने हाल ही में नवम्बर में कांग्रेस के दोनों सदनों के मध्यावधि चुनावों के दौरान सीमा पर सुरक्षाबल नियुक्त कराए थे जिसकी रिपब्लिकन नेताओं ने जमकर सराहना की थी। पेंटागन के बयान के अनुसार, सुरक्षा बल एरिजोना, कैलिफोर्निया, न्यू मेक्सिको और टेक्सास में महत्वपूर्ण स्थानों पर खुफिया कैमरे लगाएंगे तथा 240 किलोमीटर तक कटीले तार भी लगाएंगे। बयान में कहा गया है कि कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनहैन ने इस प्रस्ताव पर गत 11 जनवरी को अपनी सहमति दे दी थी।