मेक्सिको ने अमेरिका से कारोबार में चीन को पीछे छोड़ा

0

लॉस एंजेल्स, 27 अप्रैल (हि.स.)। मेक्सिको ने अमेरिका के साथ कारोबार करते हुए चीन काे पीछे छोड़ दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाफ़्टा समझौते (1994) के संशोधन के सभी प्रयासों के बावजूद इस साल के पहले दो माह में मेक्सिको और अमेरिका के बीच 102.5 अरब डालर का कारोबार हुआ, जबकि कनाडा ने 97.5 अरब और चीन ने 96.7 अरब डालर का कारोबार किया है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध का असल में लाभ पड़ोसी देश मेक्सिको को मिला है। अमेरिका ने इस दो माह की अवधि में पिछले साल की तरह मोटर वाहनों के पुर्ज़े, कम्प्यूटर साज सामान और बिजली का सामान बड़ी मात्रा में ख़रीदा है। दो माह में मेक्सिको और अमेरिका के बीच 102.5 अरब डालर का कारोबार हुआ, जबकि कनाडा ने 97.5 अरब और चीन ने 96.7 अरब डालर का कारोबार किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *