मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 14 को होगा मतदान

0

मुरादाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण में 14 फरवरी मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों की 27 विधानसभा सीटों पर 281 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें सर्वाधिक बिजनौर विधानसभा की आठ सीटों पर 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
जिले की छह विधानसभा सीटें मुरादाबाद नगर विधानसभा, मुरादाबाद देहात, कांठ, बिलारी, कुंदरकी और ठाकुरद्वारा में कुल 66 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि रामपुर जिले की पांच विधानसभा सीटों में रामपुर विधानसभा, बिलासपुर, स्वार, मिलक और चमरौआ विधानसभा में कुल 44 प्रत्याशी भाग्य अजमा रहे हैं।
अमरोहा जिले की चार विधानसभा सीटों में अमरोहा विधानसभा, नौगांवा सादात, धनौरा और हसनपुर विधानसभा में 43 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।
संभल जिले की चार विधानसभा सीटों में संभल विधानसभा, चंदौसी, असमोली और गुन्नौर विधानसभा में कुल 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बिजनौर जिले की आठ विधानसभा सीटों में बिजनौर विधानसभा, धामपुर, नूरपुर, नगीना, नहटौर, चांदपुर, नजीबाबाद, बढ़ापुर पर कुल 86 उम्मीदवार मैदान में हैं।
14 फरवरी सोमवार को मुरादाबाद मंडल के पांच जनपदों की 27 विधानसभा सीटों पर 281 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद हो जाएगा। 10 मार्च यह पता चलेगा किन-किन प्रत्याशियों को जनता का मत के रूप सर्वाधिक समर्थन प्राप्त हुआ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *