मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज को दिया 157.78 करोड़ की सौगात

0

आठ योजनाओं का लोकार्पण व 23 योजनाओं का किया शिलान्यास

प्रयागराज, 26 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूमि पूजन करने के उपरान्त सीधे डीएसए ग्राउंड पहुंचे। जहां उन्होंने प्रयागराज वासियों को 157.78 करोड़ के योजनाओं की सौगात दी। जिसमें 68.18 करोड़ की कुल 23 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 89.60 करोड़ की आठ योजनाओं का लोकार्पण डीएसए ग्राउंड में किया।

–आठ योजनाओं का लोकार्पण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 68.34 करोड़ की लागत से शहर पश्चिमी में जागृति विहार आवास योजना कालिंदीपुरम एवं 1.60 करोड़ से यूनानी मेडिकल कॉलेज भवन, शहर दक्षिणी में 4.03 करोड़ से जाह्नवी अपार्टमेंट नैनी एवं 1.98 करोड़ से आजाद अपार्टमेंट नैनी, शहर उत्तरी में 2.73 करोड़ से एसआरएन में बाॅयोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, बारा में 9.32 करोड़ से शंकरगढ़ बारा में कान्हा गोशाला, फाफामऊ में 1.20 करोड़ से सोरांव में गोसंरक्षण केन्द्र तथा मेजा में .40 करोड़ की लागत से पशु चिकित्सालय चिलबिला का लोकार्पण किया।

–23 योजनाओं का शिलान्यास

इसके साथ ही शृंग्वेरपुर, भगवतपुर एवं फूलपुर में .80-.80 करोड़ की लागत से कृषि यूपीआरएनएसएस किसान कल्याण केन्द्र, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास आईटीआई नैनी में 4.21 करोड़ से निर्माण कार्य, ग्राम्य विकास यूपीसिडको बमरौली में मल्टीपरपज खेल का हॉल 3.47 करोड़ से, सोरांव में मण्डलीय प्रयोगशाला 22.67 करोड़ से, दलपतपुर में शिव मंदिर जीर्णोद्धार .63 करोड़ से, राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद में कक्षा निर्माण 5.84 करोड़, मेजा में कस्तूरबा विद्यालय में हॉस्टल 3.16 करोड़ एवं बारा में 1.77 करोड़, भारद्वाज आश्रम का विकास कार्य 3.14 करोड़, नैनी में नाली व इंटरलाकिंग .60 करोड़ व .77 करोड़, मड़ौका में सीसी रोड .66 करोड़, कंधईपुर में लेपन व नाली .97 करोड़, पीएसी गेट के पास इंटरलाकिंग व नाली .66 करोड़, ट्रिपल आईटी के पास सड़क पर बाउंड्रीवाल .14 करोड़, सोमेश्वर महादेव मंदिर के पास निर्माण .80 करोड़, यमुना आवास योजना में सीवर लाइन कार्य .51 करोड़, नैनी में 24 किमी सड़क निर्माण 8.13 करोड़, जाह्नवी अपार्टमेंट में भवन निर्माण 4.03 करोड़, नैनी ई चार्जिंग स्टेशन के पास सड़क व नाला 1.44 करोड़ तथा जलापूर्ति ड्रेनेज सिस्टम कार्य 2.09 करोड़ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग बीस लाभार्थियों को सीधे योजनाओं से लाभान्वित किया। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग योजना के तहत चाक वितरण, उद्योग विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों तथा ओडीओपी योजना के तहत ऋण वितरण, फार्म मशीनरी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। लाभार्थियों को आवास की चाबी भी सौंपी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *