मुख्य निर्वाचन आयुक्त का तीन दिवसीय उप्र का दौरा 28 से

0

-प्रदेश के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों संग होगी समीक्षा बैठक

-इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सुझाव पर भी हो सकता है विचार

लखनऊ, 24 दिसम्बर (हि.स.)। चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर 28 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह शासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चन्द्र पाण्डेय 28 दिसम्बर को लखनऊ पहुंचेंगे। उस दिन निर्वाचन आयोग अपराह्न चार बजे से शाम छह बजे तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगा।

दूसरे दिन यानि 29 दिसम्बर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और उनकी टीम प्रदेश के सभी 75 जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त व जिला पुलिस प्रमुख के साथ विधानसभा चुनाव की अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा करेंगे। यह बैठक विधान भवन स्थित तिलक हॉल में आयोजित होगी। इसके बाद 30 दिसम्बर को निर्वाचन आयोग प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह के साथ बैठक कर तैयारियों का आकलन करेगा।

इस बीच इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से विधानसभा का चुनाव टालने का अनुरोध किया है। ऐसे में निर्वाचन आयोग का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है चुनाव आयोग उच्च न्यायालय के सुझाव पर इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण फैसला ले सकता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *