मिसाइल कार्यक्रमों को और अधिक सुदृढ़ किया जाए: ट्रम्प

0

वाशिंगटन,18 जनवरी(हि.स.)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिसाइल डिफेंस कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाए जाने पर जोर दिया है। मिसाइल डिफेंस कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कार्यकाल के दौरान सन 2010 में हुआ था। इसके बाद यह पहला अवसर है, जब मिसाइल कार्यक्रम पर जोर दिया गया है।
पेंटागन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तरी कोरिया, ईरान, चीन और रूस के आधुनिकतम मिसाइल कार्यक्रमों को देखते हुए अब और भी जरूरी हो गया है कि अमेरिका को खुद की ही नहीं, यूरोप और एशियाई मित्र देशों के सुरक्षात्मक पहलुओं पर गौर किया जाना और भी जरूरी हो गया है। उन्होंने मिसाइल डिफेंस कार्यक्रमों पर अधिकाधिक निवेश किए जाने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने मिसाइल वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि उनका लक्ष्य सीधा और सपाट होना चाहिए। दुश्मन की मिसाइल का पता लगाएं और उसे वहीं, उसी क्षण नष्ट कर दें।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के हाथों मारे गए चार अमेरिकी नागरिकों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *