मार्केट कैप में 3.43 करोड़ का उछाल
मुंबई, 06 मार्च (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में मंगलवार के कारोबार के दौरान 379 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी, जिसके कारण मार्केट कैपिटलाइजेशन में 3.43 करोड़ रुपये का उछाल आया है। बाजार पूंजीकरण 144.24 लाख करोड़ रहा था, जबकि पिछले कारोबारी दिन मार्केट कैप 140.81 लाख करोड़ रुपये रहा था। बुधवार के कारोबार के दौरान, शेयर बाजार में अब तक 169 अंकों की बढ़त हासिल हो चुकी है। शेयर बाजार फिलहाल 36612.11 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 51.40 फीसदी की बढ़त हासिल हो चुकी है और यह 11042.85 अंक पर ट्रेंड कर रहा है।
ब्रॉड बेस्ड सूचकांकों में अब तक के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 50 सूचकांक 1.11 प्रतिशत, बीएसई-100 सूचकांक 0.59 प्रतिशत, बीएसई लॉर्जकैप 0.59 प्रतिशत, बीएसई 200 सूचकांक 0.61 प्रतिशत, बीएसई 500 सूचकांक 0.69 प्रतिशत, बीएसई ऑलकैप 0.71 प्रतिशत, बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 1.28 प्रतिशत और बीएसई मिड कैप सूचकांक 0.86 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। जबकि मंगलवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 50 सूचकांक 1.11 प्रतिशत, बीएसई-100 सूचकांक 1.26 प्रतिशत, बीएसई लॉर्जकैप 1.23 प्रतिशत, बीएसई 200 सूचकांक 1.31 प्रतिशत, बीएसई 500 सूचकांक 1.49 प्रतिशत, बीएसई ऑलकैप 1.56 प्रतिशत, बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 3.11 प्रतिशत और बीएसई मिड कैप सूचकांक 2.01 प्रतिशत तक बढ़े थे।
अब तक के कारोबार के दौरान सेक्टोरेल सूचकांकों में ऑटो 0.06 प्रतिशत की गिरावट आई है, ऑइल एंड गैस 0.77 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 0.83 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल 0.89 प्रतिशत, मेटल 0.83 प्रतिशत, कंज्युमर ड्युरेबल्स 1.83 प्रतिशत, सीडीजीएस 0.49 प्रतिशत, रियल्टी 1.60 प्रतिशत, पॉवर 0.90 प्रतिशत, फाइनान्स 0.54 प्रतिशत, बैंकेक्स 0.37 प्रतिशत, एनर्जी 1.41 प्रतिशत, युटिलिटीज 0.57 प्रतिशत, टेलिकॉम 1.39 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 0.83 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.70 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.67 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुके हैं।
अब तक के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स में बढनेवाली कंपनियों में लक्ष्मी विलास +16.86 फीसदी, जे एंड के बैंक +16.75 फीसदी, डीएचएफएल +13.21 फीसदी, एनआईएसीए +12.78 फीसदी की बढ़त में ट्रेंड कर रहे हैं, जबकि एन्ड्यूरेंस -9.24 फीसदी, ट्रेंट -3.11 फीसदी, मैक्स इंडिया -2.69 फीसदी और ग्रेफाईट -2.64 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।