मलेशिया ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त, श्रीकांत के बाद सिंधु भी बाहर
बुकिट जलिल (मलेशिया), 30 जून (हि.स.)। सात लाख डॉलर इनामी राशि वाले मलेशिया ओपन चैंपियनशिप में शनिवार को किदाम्बी श्रीकांत के बाद महिला दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में ताइवान की ताइ ज़ू-यिंग ने शिकस्त दी।
यिंग ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को तीन सेटों में 21-15,19-21,21-11 से शिकस्त दी। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें यिंग ने नौ और सिंधु ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इससे पहले सिंधु ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मारिन को 52 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 22-20,21-19 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सिंधु से पहले किदाम्बी श्रीकांत को इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गए। श्रीकांत को जापान के केंटो मोमोटा ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13,21-13 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।