मप्र : गणतंत्र दिवस पर जनसम्पर्क संचालनालय और राज्य निर्वाचन आयोग में फहराया ध्वज
भोपाल, 26 जनवरी (हि.स.)। प्रदेशभर में बुधवार को 73वाँ गणतंत्र दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त जनसम्पर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान राष्ट्र गान का सामूहिक गायन हुआ।
इस मौके पर आयुक्त सिंह ने कहा कि शासकीय सेवकों को अधिकारों के साथ कर्त्तव्य भी सौंपे जाते हैं। इसका हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह, अपर संचालक सुरेश गुप्ता, डॉ. एच.एल. चौधरी, अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
इसी तरह राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराया। इस दौरान राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बी.एस. जामोद, ओएसडी दुर्ग विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी गणतंत्र दिवस पर भोपाल में अपने आवास में ध्वज फहराया। इस दौरान राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।