मतदान केन्द्र के सामाने साड़ी गोदाम में आग लगने से हड़कंप

0

कोलकाता, 19 दिसंबर (हि.स.)। कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डों में मतदान चल रहा है। रविवार सुबह मतदान शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले बूथ के सामने जोरासांको के 44 नम्बर वार्ड जकारिया स्ट्रीट एक साड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की छह गाड़ियों ने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार जकारिया स्ट्रीट पर मतदान केंद्र के सामने एक घर की दूसरी मंजिल पर साड़ी का गोदाम है। रविवार सुबह लोगों ने अचानक साड़ी के गोदाम से धुआं निकलते देखा। कुछ ही देर में आग की लपटों निकलने लगी। इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने करीब 45 मिनट के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड से साड़ी के गोदाम को काफी नुकसान हुआ है।

हालांकि साड़ी के गोदाम में आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। साड़ी गोदाम में आग बुझाने की व्यवस्था सही थी या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। दमकल विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *